Rohit Sharma on Retirement

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही है. रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले 14 पारियों में बेहद खराब रहा है और यही वजह है कि 5वें टेस्ट मैच से कप्तान को बाहर रखा गया है और जसप्रीत बुमराह को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

रोहित शर्मा के इस टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या रोहित शर्मा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल लिया है? क्या सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा संन्यास लेने वाले हैं?

Rohit Sharma ने भविष्य की योजनाओं के बारे में की बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबरों के बीच आज लंच ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया, इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर चुप्पी तोड़ी और साफ कर दिया है कि उन्होंने संन्यास नही लिया है. रोहित शर्मा ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने आगे की तैयारियों के लिए बस खुद को इस मैच से बाहर रखा है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान कहा कि उन्होंने सिर्फ टीम के हित में अपने आप को बाहर रखा है, इसके साथ ही उन्होंने निकट भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की. रोहित शर्मा ने इस दौरान ये भी कहा कि उनका टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने का कोई विचार अभी नही है.

रोहित शर्मा ने खुद के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से बात की और इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो जल्द ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं. रोहित शर्मा ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि

“यह संन्यास का फैसला नहीं है. मैं इस खेल से दूर नहीं जा रहा हूं, लेकिन मैंने इस मैच से दूर रहने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं 2 महीने या 5 महीने बाद रन बना पाऊंगा. मैंने बहुत क्रिकेट देखा है. हर मिनट, हर सेकंड और हर रोज जिंदगी बदलती है. मेरा मानना ​​है कि चीजें बदलेंगी, लेकिन साथ ही मुझे रियलिस्टिक भी होना चाहिए. कमेंट्री बॉक्स में बैठे लोग या हाथ में लैपटॉप लेकर लिखने वाले लोग यह तय नहीं करेंगे कि मेरी जिंदगी कैसी होगी.”

ALSO READ: IND vs AUS: भारत को बड़ा झटका, बुमराह चोटिल हो कर बीच मैच से बाहर, विराट कोहली बने नए कप्तान, जानिए कब होगी बुमराह की वापसी