Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहुंच चुकी है और अब उसका सामना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) से दुबई में होगा. भारतीय टीम (Team India) इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक बिना जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के मैदान पर उतरी है.
भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद जरूरी है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर भारतीय टीम अपने सभी बदले पुरे करना चाहेगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले डर सता रहा है. भारतीय कप्तान ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
क्या ऑस्ट्रेलिया से भयभीत हैं Rohit Sharma?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कुछ ऐसा कहा, जिससे फैंस को लग रहा है कि भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से बेहद भयभीत हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा कि
“गलतियां होती हैं, लेकिन उन्हें सुधारना महत्वपूर्ण है. यह एक अच्छा मैच होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के पास ICC टूर्नामेंटों में अच्छा खेलने का धांसू इतिहास है. हमें चीजों को सही तरीके से करना होगा. हमें उस दिन जो करना है उस पर ध्यान केंद्रित करना होगा. मैं इसके लिए तैयार हूं, उम्मीद है कि जो कुछ भी हमारे सामने आएगा हम उसका मिलकर सामना कर पाएंगे.”
4 मार्च को दुबई में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला
भारत से मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम दुबई पहुंच चुकी है. भारत की टीम जहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 की टीम है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में नंबर 2 पर मौजूद है. भारतीय टीम यहाँ अब तक अपने सभी 3 मैच जीतकर 6 अंको के साथ पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 मैच में इंग्लैंड को शिकस्त दी, जबकि उसके 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हुए और उसके 2 अंक फ्री के मिले.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को इसके पहले भी भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में शिकस्त दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. इस बार भी भारतीय टीम इसी कारनामे को दोहराना चाहेगी.