team india captain and vice captain FOR CHAMPIONS TROPHY 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बदले भारत के कप्तान और उपकप्तान, BCCI ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) के चयन को लेकर काफी उठापटक हो रही है. भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान को लेकर भी अभी तक कुछ साफ़ नही हो सका है. भारतीय टीम के चयन पर भी कुछ भी साफ़ नही हो सका है. भारतीय टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी और खिलाड़ियों को चोटिल देखकर टीम चयन के लिए कुछ समय मांगा है.

बीसीसीआई ने आईसीसी से टीम इंडिया (Team India) के चयन के लिए 18 से 19 जनवरी तक का समय मांगा है. भारतीय टीम के लगभग 10 खिलाड़ियों का नाम लगभग फाइनल हो चुका है, वहीं 5 नामो पर लड़ाई है. इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का भी नाम लगभग तय हो चुका है.

जसप्रीत बुमराह की जगह अब ये खिलाड़ी होगा नया उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद रिपोर्ट्स आई कि भारतीय टीम (Team India) के नये उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) होंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दुसरे दिन की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गये और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद अभी हाल ही में रिपोर्ट्स आई कि जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में काफी समय लगेगा, उनके आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पर भी संदेह है.

अगर जसप्रीत बुमराह फिट होते हैं, तो उन्हें लेकर बीसीसीआई कोई रिस्क नही लेना चाहेगी. जसप्रीत बुमराह को सभी मैचों में शामिल नही किया जायेगा, ऐसे में उनका उपकप्तान बनना मुश्किल है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बना सकती है.

रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान हैं. रोहित शर्मा के कप्तानी में जब भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता था, तो उस समय बीसीसीआई के सचिव रहे जय शाह (Jay Shah) ने ये घोषणा की थी कि रोहित शर्मा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि अगर भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने में सफल रही तो रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे, लेकिन भारतीय टीम पहले न्यूज़ीलैंड से 0-3 से सीरीज हारने और 1-3 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद अब इस रेस से बाहर हो गई है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक न तो भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हुई है और न ही कप्तान और उपकप्तान के नाम का अधिकारिक ऐलान नही हुआ है. हालाँकि न्यूज़ 24 स्पोर्ट्स के रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे और शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस उपकप्तान, केएल-संजू नहीं ये 2 खिलाड़ी विकेटकीपर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के 17 खिलाड़ी तय