Rohit Sharma BCCI Captain
“मैं सिर्फ अगले 2-3 महीने कप्तान हूं, फ्यूचर का आप देख लो” BCCI के साथ रिव्यू मीटिंग में रोहित शर्मा ने सुनाया अपना अंतिम फैसला

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) फाइनल जीतने के बाद से ही टीम इंडिया खराब दौर से गुजर रही है. भारतीय टीम को पहले श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा, वहीं उसके बाद 12 सालों बाद टेस्ट में 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी.

इसके बाद भारतीय टीम को 10 सालों में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठी. बीसीसीआई ने इसी वजह से कोच और कप्तान की रिव्यू मीटींग बुलाई थी, जिसमे रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने की बात कही है.

मैं सिर्फ अगले दो-तीन महीने तक कप्तान हूं- Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब इस दौरान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात कही है. जागरण के रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वो सिर्फ 2-3 महीने ही और भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं, उसके बाद वो ऐसा करने में असमर्थ रहेंगे, ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई से कहा है कि वो विकल्प देखना शुरू कर दे.

बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद ये बात कही थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे और अगर भारतीय टीम WTC FINAL में पहुंचती है, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम के कप्तान होंगे, लेकिन टीम इंडिया अब फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है.

गौतम गंभीर से भी माँगा गया जवाब, बुमराह को कप्तान बनाने की बात

इस दौरान भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी इस बारे में बात की गई, गौतम गंभीर से टीम के खराब प्रदर्शन और टीम की कमियों के बारे में पूछा गया. गौतम गंभीर से बीसीसीआई ने पूछा टीम की तैयारी में कहां कमी रह रही है, जो परिणाम नही मिल रहे हैं.

वहीं इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान बनाने के बारे में भी बात की गई, इस दौरान अधिकतर लोग बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ वो सभी 5 मैच खेल पाएंगे, जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उनकी फिटनेस बन रही है, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में भी वो चोटिल होकर बाहर हो गये थे.

ALSO READ: IND vs ENG: शमी-नितीश को ODI में आराम, यशस्वी-पंत को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम