टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस तरह से वो बतौर बल्लेबाज फेल हुए हैं, उससे सन्यास को लेकर चर्चा बहुत ज्यादा तेज हो गई है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस बड़ी सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Rohit Sharma अब जल्द लेंगे सन्यास
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा ने कुल 10 पारियां खेली। जिसमें से वो सिर्फ एक बार ही 50 रनों का आकड़ा पार सके। इसकी वजह से ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब टीम इंडिया का अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में ही खेलनी है। जहाँ पर टीम का जीत दर्ज करना अभी से ही मुश्किल नजर आ रहा है।
अगर इस सीरीज में भी Rohit Sharma बतौर कप्तान और बल्लेबाज फेल होते हैं, तो उन्हें बीसीसीआई टीम से हटा सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए ही हिटमैन खुद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। रोहित शर्मा पिछले 2 दौरे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन में सफल नहीं रहे हैं। जिसके कारण ही फैंस और क्रिकेट पंडितों को उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीद बहुत कम है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही टिकी हुई है पूरी उम्मीद
पिछले 5 सालों में कप्तान Rohit Sharma ने खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित किया था। हालांकि साल 2024 के दूसरे हॉफ में वो बुरी तरह से फेल नजर आए हैं। टी20 विश्व कप 2024 को बतौर कप्तान जीतने के बाद कहा जा रहा था कि जल्द ही हिटमैन सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कराने के बाद अब Rohit Sharma की टेस्ट कप्तानी को सवालों के घेरे में रखा जा रहा है। दरअसल रोहित का टेस्ट कप्तानी में रिकॉर्ड विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से बहुत ज्यादा खराब है। ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर अपने आप को साबित करने का पूरा प्रयास करेंगे।