इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बीच टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा फैसला लिया है, जिसको सुन क्रिकेट के दर्शक हैरान रह गए हैं। दरअसल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि वनडे में खेलना रोहित शर्मा जारी रखेंगे। यह फैसला ऐसे समय पर आया है। जब उनके टेस्ट करियर को लेकर लगातार अटकलें सामने आ रही थी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले को सुनने के बाद उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं। उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि वह वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से खेल जारी रखेंगे।
Rohit Sharma ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपने टेस्ट कैप की एक तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि
“मैं आप सभी साथियों को इस बात को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे भारत के लिए खेल जारी रखूँगा “।
🚨 NO ROHIT AS TEST CAPTAIN. 🚨
– Rohit Sharma set to be removed from Indian Test captaincy. (Express Sports). pic.twitter.com/69tFLoPa3e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2025
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का सफर
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 40.57 की औसत के साथ 3430 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। टेस्ट में रोहित शर्मा के नाम पर 12 शतक और 18 अर्द्धशतक मौजूद है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने शुरुआत बताओ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की थी। लेकिन बाद में वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर सफल साबित हुए।
इंग्लैंड सीरीज में भारत को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान
हालांकि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह बात साफ हो चुकी है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलने वाला है।
इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह से लेकर केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं। 20 जून से खेली जाने वाली इस सीरीज में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
ALSO READ: बंद होगा IPL 2025? Operation Sindoor के बाद भारत-पाकिस्तान में जंग का माहौल