Rohit sharma IND vs SL: पहला मैच टाई होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. अब अगर भारतीय टीम को सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है, तो तीसरा वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर भारतीय टीम तीसरा मैच हारती है, तो सीरीज भी उसके हाथ से निकल जायेगा.
श्रीलंका की जीत के सबसे बड़े हीरो जेफरी वांडरसे (Jeffrey Vandersay) रहे, उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया और 10 ओवर में 6 विकेट लेकर भारत की हार तय कर दी. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 33 रन खर्च किए. श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने जेफरी वांडरसे के तारीफों के पूल बांधे और साथ ही अपनी कमियों पर भी बात की.
Rohit Sharma ने जेफरी वांडरसे के तारीफों के पूल बांधे हैं
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) दूसरे मैच में मिली हार के बाद जब मैच प्रजेंटेशन में आए, तो उन्होंने हार को लेकर बात की और बताया कि उनकी टीम को क्यों हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंकाई खिलाड़ी जेफरी वांडरसे की तारीफ़ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने कहा कि
“जब आप कोई मैच हारते हैं तो हर चीज दुख पहुंचाती है, यह सिर्फ उन 10 ओवरों की बात नहीं है. आपको लगातार क्रिकेट खेलना होगा और हम आज ऐसा नहीं कर पाए. मैं थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं. आपके सामने जो है आपको उसे अपनाना होगा. हमें लगा कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन से स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा. जेफरी को श्रेय जाता है कि उन्होंने 6 विकेट हासिल किए.”
वहीं उन्होंने अपने टीम की खामियों को लेकर कहा कि
“मेरे 65 रन बनाने का कारण मेरी बल्लेबाजी का तरीका है. जब मैं ऐसी बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है. यदि आप बाउंड्री पार नहीं करते हैं, तो आप हमेशा निराश महसूस करते हैं. मैं अपने इरादे से कोई समझौता नहीं करना चाहता. हम इस सतह के नेचर को समझते हैं, बीच के ओवरों में यह वास्तव में कठिन हो जाती है.”
रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने अपने तेज गति से रन बनाने को लेकर कहा कि
“आपको पावरप्ले में जितना संभव हो उतना टारगेट हासिल करने की कोशिश करनी होगी. हम काफी अच्छे नहीं थे, हम इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहते कि हमने कैसा खेला. बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत होगी.”