Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत आज से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टीम के बीच खेला गया. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ मैच से करने वाली है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में जीत के साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगे.
भारतीय टीम (Team India) के लिए ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरपूर है, वहीं टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के आउट ऑफ फॉर्म और हर्षित राणा के अनुभवहीनता की वजह से बेहद जरूरी है.
Rohit Sharma का नहीं चला बल्ला तो खतरे में कप्तानी
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है. रोहित शर्मा ने इस दौरान सिर्फ 1 शतक लगाया है. रोहित शर्मा इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 के बाद उनका बल्ला न तो वनडे और न ही टेस्ट में कुछ खास कर सका है. हालांकि अभी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा ने 2024 में 3 और 2025 में भी 3 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 2024 में रोहित शर्मा ने 157 रन बनाए हैं, जिसमे 2 अर्द्धशतक शामिल है. वहीं 2025 के 3 वनडे मैचों में उन्होंने 1 शतक की बदौलत अब तक 122 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा अगर चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रभावशाली नही रहे तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को वनडे कप्तान बनाने की मांग की है.
रोहित शर्मा का कैसा रहा है Team India के लिए वनडे में प्रदर्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. 2007 में इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके बाद से पिछले 18 सालों में रोहित शर्मा ने अब तक 260 मैच खेले हैं, जिसमे 49 की औसत से 10,988 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.7 का रहा है.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनों का रहा है. वनडे में रोहित शर्मा के नाम 32 शतक और 57 अर्द्धशतक दर्ज हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के नाम 338 छक्के और 1026 चौके दर्ज हैं.
ALSO READ: बांग्लादेश मैच के पहले कप्तान रोहित का बड़ा खुलासा, बताया क्यों चैंपियंस ट्रॉफी में चुना 5 स्पिनर