Rohit Sharma Shubman Gill
रोहित शर्मा बाहर, शुभमन गिल कप्तान, मैच से पहले मुसीबत में टीम इंडिया, आनन-फानन में गंभीर ने कराई इस खिलाड़ी की एंट्री!

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चूका है. अब इस टूर्नामेंट में सिर्फ नॉकआउट मैच खेले जाने हैं. भारतीय टीम (Team India) रविवार को इस टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) से खेलने वाली है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, ऐसे में दोनों देशों के लिए ये मैच मात्र औपचारिकता बस है.

इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वो पॉइंट्स टेबल के टॉप पर होगी, ऐसे में ये मैच मात्र वर्चस्व की लड़ाई है. भारतीय टीम (Team India) इस मैच में बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. इस मैच में टीम इंडिया को 1 बदलाव न चाहते हुए भी करना पड़ सकता है.

कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से बाहर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके वजह से कुछ देर के लिए उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने मैदान पर वापसी की थी और साथ ही भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी, इस दौरान उनके बल्ले से 20 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी निकली थी.

हालांकि रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल है, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा ने अब तक प्रैक्टिस नही की है. अगर वो फिट होते हैं, तो भी टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर रिस्क नही लेना चाहेगा और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से उन्हें आराम दिया जा सकता है.

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल होंगे Team India के कप्तान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) की कमान सम्भाले नजर आ सकते हैं. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. ऐसे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल (Shubman Gill) ही टीम इंडिया की कमान संभाले नजर आयेंगे. रोहित शर्मा जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर थे, तो उस दौरान शुभमन गिल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

वहीं बतौर ओपनर रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल (KL Rahul), शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: Champions Trophy में मिली हार के बाद बौखलाया यह खिलाड़ी, बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, टीम में मची खलबली