Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा जाएगा.
भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के चुनाव को लेकर बात की है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर टीम का चुनाव करते हुए उन्होंने किस बात का ज्यादा ख्याल रखा है.
Rohit Sharma ने बताया टीम का चुनाव करते हुए किन बातो का रखा गया ख्याल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. भारत ने सबसे पहले उनकी कप्तानी में आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाई जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
वहीं इसके बाद भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई और यहाँ भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को शिकस्त दी और फाइनल अपने नाम किया. वहीं इसके बाद भारत ने अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसके बाद पोस्ट मैच के दौरान कहा कि
“मैं वास्तव में यही चाहता था कि छह गेंदबाजी विकल्प हों और साथ ही नंबर 8 तक बल्लेबाजी भी हो. यह एक ऐसी बात है जिस पर हमने टीम बनाते समय चर्चा की थी. इसमें शामिल सभी लोगों को श्रेय जाता है. जब आपके पास छह गेंदबाजी विकल्प होते हैं, तो आप अपनी पसंद का कोई भी विकल्प चुन सकते हैं.”