rohit sharma retirement from ODI and Test

Rohit Sharma: भारत (Team India) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब 17 सालों बाद जीताने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वो लंबे समय तक भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं इसी वजह से उन्होंने एक फ़ॉर्मेट छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि अब ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे फैंस काफी निराश होंगे.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार रात अमेरिका में एक कार्यक्रम में अपने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में भी बता दिया है. हिटमैन ने बताया वो इन दोनों फ़ॉर्मेट में कब तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Rohit Sharma ने वनडे और टेस्ट से संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, तो ऐसे में अब वो इस फ़ॉर्मेट में भारत की जर्सी में नजर नहीं आयेंगे. हालांकि अगस्त के शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन रोहित शर्मा ने इस दौरे से आराम लेने का फैसला लिया है.

रोहित शर्मा इस समय अमेरिका में अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच रविवार की रात को वो एक इवेंट में पहुंचे जहां इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने अपने वनडे और टेस्ट के करियर को लेकर कहा कि

“मैंने अभी कहा है, मैं इतना आगे नहीं देखता. स्पष्ट रूप से, आप मुझे कम से कम कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे.”

बतौर कप्तान Rohit Sharma ने किया है शानदार काम

रोहित शर्मा जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, तब से अब तक भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. वहीं आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को पहुंचाया.

इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 खेला जहां टीम इंडिया ने लगातार सभी मैचों में जीत हासिल की, लेकिन अहमदाबाद में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेला, जहां भारतीय टीम ने एक बार फिर लगातार अपने 8 मैच जीतकर फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया और 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता.

ALSO READ: युवराज सिंह ने चुनी अपनी आल टाइम बेस्ट 11, धोनी, बुमराह को नजरअंदाज कर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी जगह