Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज बेंगलुरु में खत्म हुआ, न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने टीम इंडिया को शिकस्त देते हुए 8 विकेट से मैच अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इसी के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के लगातार जीत के सिलसिले पर विराम लग गया है.
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहली पारी में खराब खेल दिखाया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को हार के साथ भुगतना पड़ा है. भारतीय टीम ने पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाया था, जिसकी वजह से दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य था.
पहली पारी में Team India ने 46 तो न्यूजीलैंड ने बनाया था 402 रन
भारत (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये इस पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने फहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के 20 और यशस्वी जायसवाल के 13 रनों की बदौलत 46 रन बनाया. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और डेवोन कॉनवे के 91 एवं रचिन रविंद्र के शतक के अलावा टिम साउथी के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाया.
न्यूजीलैंड के 402 रनों के विशाल स्कोर की वजह से पहली ही पारी में भारत के सामने 356 रनों की लीड थी, जिसके सामने भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया.
दूसरी पारी में भारत ने दिया 107 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारत ने शानदार शुरुआत की, भारत के लिए रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया, तो वहीं विराट कोहली ने भी 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इन दोनों के बाद सरफराज खान और ऋषभ पंत ने तो पूरा गेम ही बदल दिया था और ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के कंट्रोल में है, तभी बारिश आई और मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ से दूर होता गया.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजो ने सरफराज खान के आउट होने के बाद 44 रनों पर भारत ने अपने 5 विकेट गंवा दिया और जीता हुआ मैच भारत की हाथ से निकल गया. 5वें दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और न्यूजीलैंड की टीम ने मैच अपने नाम किया.
रोहित शर्मा की ये गलती बनी भारत के हार की वजह
इस मैच में 2 बार बारिश हुई और दोनों बार इसका खामियाजा भारतीय टीम को ही भुगतन पड़ा. पहली बार पुरे दिन बारिश होती रही और भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 46 रनों पर आलआउट हो गई. वहीं दूसरी बार जब बारिश आई तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन बारिश के बाद टीम इंडिया सिर्फ 52 रनों पर 6 विकेट गंवा बैठी.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था और ऐसे में वो पहले बल्लेबाजी न करने का गलती नही करते तो शायद ये मैच भारत की पक्ष में गया होता, क्योंकि न्यूजीलैंड ने भले ही ये मैच जीत लिया है, लेकिन भारत के सामने वो हमेशा परेशान ही दिखी.