Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) विश्व कप 2023 से ही मुसीबत बने हुए हैं, ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में उन्हें पवेलियन का रास्ता जल्दी ही दिखाना चाहती थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्रेविस हेड को आउट करने का मास्टर प्लान बनाया और हेड उसमे फंस गये.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले ही ट्रेविस हेड को आउट करने का प्लान बना लिया था. ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती का इस्तेमाल किया और उनका प्लान काम कर गया.
Rohit Sharma के मास्टर प्लान में फंसे ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका कूपर कॉनली के रूप में लगा वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तेज गति से रन बनाने की कोशिस की और ऑस्ट्रेलिया की रनगति को बढ़ाया.
ट्रेविस हेड, भारत के लिए मुसीबत बनते जा रहे थे. उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने ट्रेविस हेड के खिलाफ मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव का इस्तेमाल किया, लेकिन वो नाकामयाब रहे, इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma), वरुण चक्रवर्ती को लेकर आए और उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल के हाथो कैच कराकर ट्रेविस हेड की पारी का अंत किया.
India’s HEADACHE is gone! #VarunChakaravarthy weaves his magic on the field and brings a crucial breakthrough!
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports… pic.twitter.com/4bvzc5yE9x
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया कर रही है सूझबूझ से बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की शुरुआत किया है, लेकिन पहला झटका 4 रनों के स्कोर पर लगा, इसके बाद ट्रेविस हेड ने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई और 54 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और दोनों ने 56 रनों की साझेदारी की.
मार्नस लाबुशेन को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा. इस दौरान दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई और 110 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रही है.