Sai Sudarshan and Ishan Kishan

Rohit Sharma: यह बात भले ही कड़वी हो लेकिन क्रिकेट में यह देखा जाता है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा उनका नाम चलता है, तभी तो कुछ खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के बावजूद भी लगातार टीम में मौका पाते हैं और अच्छे प्रतिभा वाले खिलाड़ी को बैकफुट पर भेज दिया जाता है.

आज हम तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी को भी टेस्ट में रिप्लेस कर सकते हैं बस एक बार इन्हें मौका देने की आवश्यकता है.

Rohit Sharma: साईं सुदर्शन

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से कमाल दिखाने वाले साई सुदर्शन बाए हाथ के बल्लेबाज हैं जो तीनों ही फॉर्मेट में तहलका मचा रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साई सुदर्शन के नाम 28 मैच में 1948 रन है, जिसमें 7 शतक भी शामिल है. यह खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस करने की सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने अपने बल्लेबाजी से कई बार मैनेजमेंट का ध्यान अपनी ओर खींचा है लेकिन इसका उन्हें कुछ खास फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में उन्होंने टी-20 में दो शतक लगाए जिन्होंने 18 फर्स्ट क्लास मैच में 1204 रन बनाया है जिसमें 5 शतक भी शामिल है.

अगर टेस्ट फॉर्मेट में भी इस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है तो यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे जो लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं और इस खिलाड़ी के अंदर मैदान पर बड़े-बड़े शॉट खेलने की भी काबिलियत है.

देवदत्त पडिक्कल

यह खिलाड़ी भी जिस तरह से टाइमिंग के साथ बल्ला घूमाते हैं. रोहित शर्मा के सबसे अच्छे विकल्प के रूप में यह साबित हो रहे हैं. फिलहाल अभी तो उन्होंने दो टेस्ट मैचो में 90 रन बनाए हैं, जो बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं है. लेकिन घरेलू क्रिकेट के 31 मैचो में उन्होंने 2200 से ज्यादा रन बनाए हैं. अगर इस खिलाड़ी पर भरोसा जताकर रोहित शर्मा की जगह मौका मिलता है तो यह बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे.

ALSO READ: WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी WTC Final में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, पाकिस्तान करेगी मदद