भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जायेगा. इस मैदान में रन बनना मुश्किल होता है. पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. गौतम गंभीर के कोचिंग का ये पहला टेस्ट मैच है. वही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यह सीरीज जीतना भारतीय टीम के लिए अहम है.
चेपक मैदान में ही इस बार भारतीय टीम उतरेगी पहले टेस्ट के लिए ऐसे में यह पिच गेंदबाजो की मददगार साबित होती है. लेकिन इस पिच रोहित शर्मा कर कारनामा सबको याद है. उन्होंने टेस्ट में ही जबरदस्त पारी खेली थी.
चेपक में रोहित ने खेली थी जबरदस्त पारी
भारत ने चेपाॅक स्टेडियम में साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला था। भारतीय टीम ने इस पिच स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजो को दिक्कत कर रही थी. उसके बाद भारतीय टीम में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आये गिल महज शून्य पर आउट हो गये. विराट कोहली भी शून्य पर आउट हो गए, भारत ने 86 रन पर 3 विकेट गवां चुके थे. लेकिन रोहित शर्मा एक छोर पर टिके रहे है. अजिंक्य रहाणे के साथ साझेदारी हुई. हालाँकि रहाणे ने 61 रन बनाकर आउट हुए. रोहित इस मैच में अकेले शतक ठोककर मजबूत स्थित में भारत को लाया था.
14 चौका के साथ ठोके थे 161 रन
रोहित शर्मा इस मैच इकलौते बल्लेबाज थे भारत को अछे स्कोर पर पहुंचाने वाले. उनका साथ रहाणे और ऋषभ पंत ने दिया था पूरी टीम में ऑल आउट हो गयी. रोहित ने इस पारी में 161 रन रन बनाये. जिसमे उन्होंने 2 छक्का 18 चौका ठोक हाहाकार मचाया था. रोहित शर्मा इस बेमिसाल पारी की वजह से भारतीय टीम ने इस मैच में जबरदस्त जीत हासिल की. इस मैच के दूसरी पारी में भी रविचंद्रन अश्विन ने शतक ठोका था. जिसकी बदौलत इंग्लैंड को 317 रन से भारत ने हराया था.
अब भारतीय फैंस एक बार फिर चेपक में रोहित शर्मा से ऐसे ही पारी की उम्मीद करेंगे.
ALSO READ:हार्दिक, केएल और ऋषभ पंत हुए नजरअंदाज, 24 साल का ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का नया उप कप्तान