बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Rohit Sharma) का ऐलान बीसीसीआई (BCCI) द्वारा कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का चयन करते समय एक ऐसे नाम को बाहर रखा है, जो बेहद ही चौंकाने वाला है.
इस खिलाड़ी के बाहर रहने की वजह इनका खराब प्रदर्शन है, जिस कारण कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे पहले इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह रजत पाटीदार हैं, जिन्हें इसी साल टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
वजह यह थी कि डेब्यू सीरीज में उनका बेहद खराब प्रदर्शन नजर आया था, जिस कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन पर बिल्कुल भी रहम नहीं किया.
बांग्लादेश के खिलाफ यश दयाल को पहली बार मौका दिया गया, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के फर्स्ट राउंड में चार विकेट लेने का काम किया था. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर नजर आए, इसके साथ ही टीम इंडिया में ऋषभ पंत और विराट कोहली की वापसी हुई.
रजत पाटीदार अपने खराब प्रदर्शन के कारण हुए बाहर
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार को फरवरी- मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिला था, क्योंकि विराट कोहली सीरीज से बाहर हो गए थे.
सीरीज में जो तीन मैच खेले गए उसमें रजत पाटीदार पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए, जिन्होंने तीन मैच की 6 पारियों में बस 63 रन बनाएं. इसके बाद से ही उनके खराब प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे.