Rohit Sharma Team India test Captain
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई का बड़ा फैसला रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच में सभी को हैरान करते हुए रोहित शर्मा (Rohit  Sharma) ने एक बड़ा फैसला लिया है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस बात की अटकलें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही लगाई जा रही थी। लेकिन इसके साथ यह भी खबर थी कि रोहित अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के मूड में नहीं है और इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हालांकि रोहित शर्मा (Rohit  Sharma) ने अपना फैसला सुना दिया है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा की जगह आखिरकार टेस्ट टीम की कप्तानी कौन करेगा?

शुभमन गिल हैं Rohit Sharma की जगह कप्तान बनने के दावेदार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल का नाम पिछले कुछ समय से इस रेस में आगे चल रहा है। वह कई सीरीज में टीम के उप कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं और अभी उनकी उम्र महज 25 साल है। अगर उन्हें अभी से टीम की कप्तान की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है, तो वह लंबे समय तक भारत के लिए टेस्ट टीम के कप्तानी कर सकते हैं।

फिलहाल के लिए समय आईपीएल में गुजरात का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। अब तक खिलाड़ी ने 11 मैचों में 508 रन बनाए हैं और ऑरेंज कप जीतने के भी प्रबल दावेदार है।

जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम की कप्तानी संभालने की रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी सामने आ रहा है। बुमराह ये जिम्मेदारी पहले भी निभा चुके हैं। मीडिया खबरों की माने तो बुमराह को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के प्रतिनिधित्व दिए जाने की संभावना नहीं है।

रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि टीम मैनेजमेंट एक नए चेहरे की तलाश कर रही है। जसप्रीत ने पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की कप्तानी की थी। जिसके बाद सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैचों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत भी टेस्ट टीम के कप्तान संभालने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ऋषभ पंत ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में अपना डेब्यू दर्ज कराया था। पिछले 8 साल से राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 5 T20 मैचों में भारत की कप्तानी की है।

अपने इंटरनेशनल अनुभव के अलावा पंत 54 आईपीएल मैचों में भी टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं। इतना ही नहीं पिछले साल पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस बात को कहा था कि पंत भारत के टेस्ट के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के उपयुक्त उत्तराधिकारी साबित होंगे।

ALSO READ: बड़ी खबर: पंजाब और दिल्ली का मैच रद्द होने के बाद अब रद्द होगा आईपीएल 2025, विदेशी खिलाड़ियों की वजह से BCCI का बड़ा फैसला!