Rohit Sharma Team India Virat Kohli

Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का समापन भारतीय टीम (Team India) की जीत के साथ हो गया है. भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 9 रनों से हराकर फाइनल खिताब पर कब्जा जमा लिया है. टी20 विश्व कप जीतने से एक तरफ जहां पूरा भारत खुश था, वहीं भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 से संन्यास लेकर हर भारतीय की आँखों में आंसू दे दिए.

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्लेयर ऑफ मैच बनते ही संन्यास का ऐलान किया, इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी उनका साथ देते हुए टी20 विश्व कप 2024 से संन्यास का ऐलान कर दिया.

संन्यास लेते हुए भावुक हुए Rohit Sharma ने कही ये बात

37 साल के हो चुके भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देखकर सबको यही लग रहा था कि ये टी20 विश्व कप उनका आखिरी टी20 मैच हो सकता है. हालांकि संन्यास लेते वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि

“जब भी मुझे अंदर से महसूस होता है कि क्या सही है तो मैं वही करने की कोशिश करता हूं, यही मेरा स्वभाव रहा है. जब मैंने टीम की कप्तानी भी की थी, मैं जो अंदर महसूस करता हूं, वही करना चाहता हूं. मैं अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं और भविष्य…मैंने नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन ऐसी स्थिति आई और मुझे लगा कि यह मेरे लिए कप जीतने और अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं है.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी टी20 से संन्यास नहीं लेना चाहते थे, लेकिन टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने के साथ ही उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहना सही समझा.

अपने अंतिम टी20 मैच में Rohit Sharma ने बनाए 9 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम मैच खेल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने आज पारी की शुरुआत की. विराट कोहली ने आज जहां फॉर्म में वापसी की और 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा आज कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन अपने अंतिम टी20 में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने 2 चौके की मदद से 5 गेंदों में 9 रन बनाए.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के संन्यास के बाद अब युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास इस स्थान को भरने का मौका होगा. ऐसे में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा अपना करियर चमका सकते हैं.

ALSO READ: Rohit Sharma: ‘पिछले 3-4 सालों में हमने जो कुछ भी झेला है…’, विश्वकप जीतने के बाद संन्यास लेते हुए रोहित भावुक हो कर दिए ये बयान