बैंगलोर में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा तो सभी को लगा कि यहाँ से Rohit Sharma और गौतम गंभीर की टीम आसानी से वापसी कर लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और टीम बैंगलोर के बाद पुणे और मुंबई में भी बुरी तरह से हार गई। जिसका बड़ा कारण कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की ये सबसे बड़ी गलती रही है।
Rohit Sharma और गौतम गंभीर ने किया ब्लंडर
भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह से हराकर बता दिया था कि वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की सबसे बड़ी दावेदार है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद फैंस की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ने सभी उम्मीदों को तोड़ दिया है। जिसका सबसे बड़ा कारण Rohit Sharma और गौतम गंभीर साबित हुए हैं।
दरअसल इन दोनों के फैसले के कारण पुणे और मुंबई में विकेट को स्पिनरों के लिए मददगार बनाया गया। जबकि खुद टीम इंडिया के बल्लेबाज ही अच्छे से स्पिन नहीं खेल पा रहे। ऐसे में विकेट का फायदा भारतीय स्पिनरों को मिलने के बजाय न्यूजीलैंड के स्पिनरों को ज्यादा मिला। जिसके कारण ही अब टीम इंडिया सीरीज को 3-0 से हार चुकी है।
बार-बार स्पिन के जाल में फंस रही है टीम इंडिया
यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया स्पिन के खिलाफ इतनी बुरी तरह से फेल हुई हो। इसके पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी Rohit Sharma की टीम स्पिनरों के खिलाफ बिखर गई थी। जिसके बाद भी अब स्पिनरों की मददगार पिच बनवाने की गलती को ब्लंडर ही कहा जा सकता है।
अगर इस तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन को खेलते रहे तो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी भारत के सामने स्पिन विकेट देना शुरू कर देंगे। जिसके कारण टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा। इस शर्मनाक हार के बाद अब रोहित शर्मा पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ गया है।
ALSO READ: सीरीज हारने के बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच तूतू-मैमै, 3 ग्रुप में अब बंट गई है टीम इंडिया