Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है, तो वहीं टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है. भारतीय टीम के ऐलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, इस दौरान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई, उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में कुछ ऐसा कहा जो माइक लीक होने की वजह से सार्वजनिक हो गई है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि रोहित शर्मा ने ये जानबूझकर किया है. रोहित शर्मा ने इस दौरान कुछ ऐसा कहा है, जो सीधेतौर पर बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर के खिलाफ है, आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने ऐसा क्या कहा है.
Rohit Sharma ने कही ये बात
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजित अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उसके पहले 2 घंटे दोनों साथ थे, लेकिन रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अजित अगरकर से जो बोला वो सीधे मीडिया के सामने बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर के खिलाफ था, इस दौरान रोहित शर्मा ने ये भी दिखाया कि जैसे उन्हें पता ही नहीं है कि माइक ऑन है या ऑफ.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान कुर्सी पर बैठते ही कहा कि
“मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद काफी देर बैठना होगा, मुझे सचिव के साथ काफी देर बैठना होगा. वही परिवार वाली बात को लेकर, सब प्लेयर मेरे को ही बोल रहे यार…”
क्या है पूरा मामला?
पहले न्यूज़ीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भारत पहुंची तो बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए 10 नियम बनाए, जिसमे सीनियर्स से लेकर जूनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है, तो वहीं अब खिलाड़ियों के परिवार के साथ ट्रेवल करने पर भी बीसीसीआई की तरफ से रोक लगाया जा रहा है.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के द्वारा बनाया गया ये नियम पसंद नही आ रहा है, हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इन नियमो को सार्वजनिक नही किया है. वहीं रोहित शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि मुझे ऐसे किसी नियम के बारे में पता नही है. तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा इन नियमों को हटवाने के लिए सचिव से बात करने की बात कह रहे हैं.
अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीसीसीआई सचिव से मिलने के बाद क्या फैसला लिया जाता है, ये तो देखने वाली बात होगी, लेकिन रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों ने अपने बगावत के माध्यम से ये साफ़ कर दिया है कि वो बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बनाए नियम को नही मानने वाले हैं.