हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ओपनर और भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रहें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है. रोहित शर्मा ने कुल 24 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इस दौरान टीम को 12 में जीत और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहें.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 116 पारियों में 40.57 की बेहतरीन औसत से 7538 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा ने जब टेस्ट ओपनर के तौर पर अपनी जगह टीम में पक्की थी तो इस दौरान एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसका टेस्ट करियर पूरी तरह से तबाह हो गया था.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी के करियर पर लगाया था विराम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान खेलना चालू किया था तो इस दौरान कई ओपनर्स ऐसे थे जिनको टीम से बाहर होना पड़ा, इन्हीं खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी का नाम मुरली विजय का है जिनको अच्छे ओपनर्स में गिना जाता था. मुरली विजय ने लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के कारण साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. मुरली विजय की गिनती एक समय टीम इंडिया के टॉप ओपनर्स में गिनती होती थी लेकिन सालों क्रिकेट और टीम से दूर रहने के कारण उन्होंने संन्यास का फैसला ले लिया था.
विराट कोहली के करीबी थे मुरली विजय
मुरली विजय (Murali Vijay) ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले इस दौरान उन्होंने 3982 रन बनाएं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले. मुरली विजय पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम के लिए ओपनिंग करते थे, लेकिन रोहित शर्मा के ओपनिंग में आते ही उनकी करियर तबाह हो गया.
मुरली विजय को टी-20 क्रिकेट और वनडे में कई मौके दिए गए लेकिन वो इस मौके को कभी भुना नहीं पाए. और टीम से बाहर हो गए.
ALSO READ: क्या आज लखनऊ में खेला जाएगा LSG vs RCB मैच? BCCI के चेयरमैन अरुण धूमल ने दिया बड़ा अपडेट