Rohit Sharma Team India Test
इन 2 टैलेटेंड खिलाड़ियों का रोहित शर्मा ने बर्बाद किया करियर, बिना फेरवेल मैच खेले लिया संन्यास का फैसला!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों को इसके बाद आईपीएल (IPL) खेलना है और उसके बाद टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम इसकी शुरुआत जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी.

हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के 2 धाकड़ खिलाड़ियों को इस दौरान टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन खिलाड़ियों को पिछले 2 साल से टीम इंडिया में मौका नही दे रहे हैं.

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को मौका नही दे रहे Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के संकटमोचन के नाम से फेमस चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर किए जाने की वजह हाल के समय में इन खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन रहा है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इनकी जगह युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहे हैं और इनकी जगह लगातार मौका दे रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब भारतीय टीम गई थी, उस समय टीम पूरी तरह से युवा थी और उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत थी. चेतेश्वर पुजारा उस दौरान काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे, वहीं अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में रनों का अंबार लगाया है. हालांकि इसके बावजूद इन दोनों को मौका नही दिया गया.

भारतीय टीम से पिछले 2 साल से ये खिलाड़ी जिस तरह से नजरअंदाज किए जा रहे हैं, उसके बाद से साफ है कि भारतीय टीम में अब इनकी वापसी नामुमकिन लग रही है.

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के कैसे हैं आंकड़े

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है.

बात अगर चेतेश्वर पुजारा की करें तो 103 मैच की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से इस दौरान 19 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल है.

ALSO READ: IND vs PAK: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी चोटिल होकर मैदान से बाहर, चिंता में कप्तान रोहित शर्मा