Mohammed Shami: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ये बेहद बुरी खबर है, क्योंकि टीम इंडिया को अब सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही और खेलने हैं, जिसमे 4 मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए भारतीय टीम एक मजबूत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना चाहेगी. इसके पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस पर अपडेट दिया है.
आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद से ही बाहर हैं Mohammed Shami
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अंतिम बार भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में खेला था. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. मोहम्मद शमी को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह दिया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए हर टीम को चित्त किया.
भारतीय टीम के आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल हारने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी चोट का खुलासा किया. मोहम्मद शमी ने इसके बाद लंदन में अपना सर्जरी कराया और अभी तक मैदान से बाहर हैं. मोहम्मद शमी अभी एनसीए में हैं और अभ्यास कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी की बात करें तो उनको लेकर खबर आ रही थी कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन उसके बाद खबर आई कि मोहम्मद शमी फिर चोटिल हो गये हैं और उसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) गुस्सा हुए और उन्होंने पोस्ट कर इसे अफवाह बताया था. हालांकि अब उनके कप्तान रोहित शर्मा ने खुद उनकी इंजरी पर अपडेट दिया है.
रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की इंजरी पर कही ये बात
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला था, मोहम्मद शमी यहीं एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं. ऐसे में मैच से पहले जब रोहित शर्मा से मोहम्मद शमी के रिहैबिलिटेशन की स्थिति के बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने साफ कर दिया कि मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है.
रोहित शर्मा ने कहा कि
”ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें लेकर फैसला करना मुश्किल है. उनके घुटनों में सूजन थी और उन्हें वापस आना पड़ा. उन्होंने एनसीए में डॉक्टरों और फिजियो के साथ शुरुआत की. हम ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह तैयार नहीं शमी को ले जाना नहीं चाहते हैं.”