Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर ली है. भारतीय टीम (Team India) बीते दिन रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ दुबई पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दुबई पहुंचते ही एक ऐसी गलती कर दी है, जिसकी सजा टीम इंडिया को चुकानी पड़ सकती है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वही गलती दोहराई है, जो टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान दोहराई थी. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस तरह नियम तोड़ने पर बीसीसीआई सख्त एक्शन ले सकती है.
दुबई पहुंचते ही Rohit Sharma ने तोड़े नियम
भारतीय टीम जैसे ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में दुबई पहुंची तो रोहित शर्मा को बीसीसीआई का बनाया हुआ नया नियम तोड़ते हुए देखा गया. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3 मैच हारने के बाद बीसीसीआई ने कुछ नियम बनाए, जो भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मानने थे.
दरअसल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया था कि सभी खिलाड़ी किसी भी देश का दौरा करने से पहले टीम बस में एक साथ ट्रेवल करेंगे, कोई भी खिलाड़ी अलग से या अकेले या फिर परिवार के साथ यात्रा नही करेगा और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस नियम को पहले ही दौरे पर तोड़ दिया है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई की उड़ान भरने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर टीम बस में नहीं बल्कि अपनी पर्सनल गाड़ी से पहुंचे, जो बीसीसीआई को पसंद नही आया और भारतीय फैंस को भी कमेंट करते हुए देखा गया.
बीसीसीआई ले सकती है भारतीय कप्तान पर एक्शन?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान टीम इंडिया से ये शिकायत आई थी कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गुटबाजी कर ली है और टीम इंडिया 3 ग्रुप में बंट चुकी है. बीसीसीआई ने इसी वजह से ये नियम बनाया था और अब जब रोहित शर्मा ने ऐसा किया है, तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर एक्शन ले सकती है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर अपनी हरकत से बाज नही आए तो टीम इंडिया के कप्तान पर बीसीसीआई एक्शन लेते हुए कुछ मैचों का बैन लगा सकती है. अब रोहित शर्मा की इस गलती पर बीसीसीआई क्या कहती है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.