भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय टीम इंडिया के साथ नही हैं, उनकी पत्नी रितिका सजदेह(Ritika Sajdeh) प्रेग्नेंट थीं और इसी वजह से उन्होंने उनके साथ रहने का फैसला किया था, अब रितिका सजदेह ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया है, इसके साथ ही रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गये हैं.
ये दूसरा मौका है, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के घर दोबारा से किलकारी गूंजी है, इससे पहले भी रितिका सजदेह और रोहित शर्मा के बेटी के माता-पिता हैं. उनकी बेटी का नाम समायरा है और अब उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है, गौरतलब है कि 13 दिसंबर, 2015 को रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी किया था. भारतीय कप्तान की शादी को अब 9 साल हो गये हैं और उसके बाद ये दूसरा मौका है, जब वो पैरेंट्स बने हैं.
Rohit Sharma जल्द होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर खबर थी कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुछ मैच मिस कर सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नही है वो जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. इसके साथ ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल तक पहुंचाएंगे.
हालांकि न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान खबर आई थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुरुआती 1 या 2 मैच मिस कर सकते हैं, क्योंकि वो इस समय ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पत्नी के साथ बिताना चाहते हैं. गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाना है और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज के 4 मैच जीतना बेहद जरूरी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है Rohit Sharma का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया की पिच बेहद पसंद है. ऑस्ट्रेलिया के उछाल भरी पिचें भारतीय कप्तान को बहुत पसंद आती हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेला है इस दौरान हिटमैन ने 22 पारियों में 33.71 की औसत से 708 रन बनाए हैं.
इस दौरान रोहित शर्मा ने 3 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी खेली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रनों का है. इस बार भी भारतीय टीम को रोहित शर्मा से बड़े शुरुआत की जरूरत होगी, जिससे टीम इंडिया इस बार भी कंगारू टीम को शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम करने में सफल रहे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर