Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 25वें मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) का सामना मेजबान टीम यूएसए से हुआ. भारतीय टीम ने यूएसए को इस मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अमेरिका की टीम को 110 रनों पर रोक दिया.

भारतीय टीम ने अमेरिका द्वारा दिए गये इस लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का रहा.

कप्तान Rohit Sharma ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया भारत की जीत का श्रेय

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की जीत के बाद अमेरिका के खिलाड़ियों के तारीफों के पूल बांधे. भारतीय कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि

“अमेरिका के कुछ खिलाड़ियों के साथ हम खेल चुके हैं। यह खिलाड़ी MLC में भी खेल चुके हैं. वह अपनी छाप छोड़ रहे हैं और उन्हें ऐसा प्रदर्शन करता देख मैं खुश हूं. सूर्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि जरूरत पड़ने पर वह स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करें और आज दुबे के साथ उनकी साझेदारी हमारे लिए काफी अहम थी.”

वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के अलावा अर्शदीप सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“सुपर-8 में पहुंचना एक बड़ी राहत है, यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं था. हमें तीनों मैच में अंत तक टिके रहना था. इन जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, खास करके अर्शदीप सिंह ने किफायती गेंदबाजी की. शिवम दुबे ने परिस्थिति के साथ खेला। आपको विकल्प चाहिए और हमें जब भी संभव हो उनका उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए. आज पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी, इसलिए उसका उपयोग करना चाहते थे.”

शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने दिलाई भारत को जीत

भारतीय टीम जब अमेरिका द्वारा दिए गये 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को पहले 2 झटके शुरुआत में ही लग गये. भारत को पहला झटका 1 रन पर विराट कोहली के रूप में लगा, तो वहीं दूसरा झटका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में 10 रनों पर लगा. भारतीय टीम ने अपना तीसरा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गंवाया इस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 39 रन था.

इसके बाद भारतीय पारी को शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने संभाला. सूर्यकुमार यादव ने जहां 50 रनों की पारी खेली, वहीं शिवम दुबे ने 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेल भारत को सुपर 8 में पहुंचाया.

ALSO READ: अमेरिका के सामने बेबस दिखे विराट कोहली और रोहित शर्मा, सूर्या, अर्शदीप की बदौलत 7 विकेट से जीतकर सुपर 8 में पहुंचा भारत