Rohit Sharma post match IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कल 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस सीरीज का पहला वनडे मैच टाई हुआ था, ऐसे में दूसरा वनडे मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण था, लेकिन भारतीय टीम (Team India) को दूसरे वनडे में खराब बल्लेबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा.
दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है और अब उसका वनडे सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह जायेगा. भारत के इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम से बेहद नाराज दिखे. मैच के बाद उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं.
भारतीय टीम के हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा Rohit Sharma का गुस्सा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्लेबाजों के बल्लेबाजी तरीके पर निराशा जताते हुए कहा कि
“जब आप कोई गेम हारते हैं तो हर चीज दुखदायी होती है. यह सिर्फ उन 10 ओवरों की बात नहीं है. आपको लगातार क्रिकेट खेलना होगा और हम आज ऐसा करने में विफल रहे. थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं. जो आपके सामने है, आपको उसे अपनाना होगा. हमें लगा कि बाएं-दाएं से स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा.”
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज माने जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को पूरी तरह से निराश किया है. अब तक खेले गये 2 मैचों में ये खिलाड़ी अभी तक फ्लॉप ही साबित हुए हैं.
ताश के पत्तो की तरह बिखरी भारत की बल्लेबाजी
श्रीलंका द्वारा 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 64 रनों की पारी खेली, तो वहीं अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए. इन दोनों के अलावा शुभमन गिल ने भी 35 रनों का योगदान दिया.
इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 15 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर सका. टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज तो 7 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके और शानदार शुरुआत के बाद भारत को 32 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.