Rohit Sharma on Semifinal IND vs ENG

Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) से होगा. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ये मैच आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कांफ्रेंस में आए और उन्होंने सेमीफाइनल से पहले दहाड़ लगाई. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, इंग्लैंड से पिछले विश्व कप में 10 विकेट की हार का बदला लेंगे.

सेमीफाइनल से पहले जमकर गरजे Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब पूछा गया कि आपकी टीम सेमीफाइनल 2024 के लिए कितनी तैयार है. रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या पिछले सेमीफाइनल और फाइनल हार का प्रभाव इस सेमीफाइनल पर पड़ेगा? इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

‘यह थोड़ा-थोड़ा दोनों का रहा है. हम इसे सामान्य मैच की तरह लेना चाहते हैं. हम इस बारे में बात नहीं करना चाहते कि यह सेमीफाइनल है. हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठा रहे हैं और हमें इसे जारी रखना है. यह नॉकआउट मैच है. अगर आप बहुत ज्यादा सोचते हैं तो इससे कोई फायदा नहीं होता.’

रोहित शर्मा ने अपने टीम के खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि

‘ईमानदारी से कहूं तो 2022 के बाद से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. हमने टी20 और वनडे में खुले दिमाग से खेलने की कोशिश की है. यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है जो पूरे टूर्नामेंट में चुनौतीपूर्ण रही. हम एक ‘स्मार्ट’ क्रिकेट टीम बनना चाहते हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से और खिलाड़ियों के लिए भी चीजों को सरल रखा है. हमने भूमिका में स्पष्टता से अच्छा प्रदर्शन किया है और खिलाड़ियों पर भरोसा किया है कि वे मैदान पर अच्छे निर्णय लेंगे.’

टीम में बदलाव को लेकर Rohit Sharma ने कही ये बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में बदलाव को लेकर कहा कि

‘हर कोई जानता है कि उन्हें अपना काम पूरा करना है. हमें 2022 से 2024 तक बदलाव की जरूरत नहीं है.’

उन्होंने टीम में 4 स्पिनर शामिल करने को लेकर कहा कि

‘हम परिस्थितियों का आकलन करेंगे और फिर चार स्पिनरों पर फैसला लेंगे. देखते हैं.’

इंग्लैंड द्वारा चल रहे माइंडगेम पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

‘शांत और संयमित रहना अहम है. पिछले कुछ वर्षों में शांत रहना मेरे लिए कारगर रहा है. कई बार आप अपना आपा भी खो सकते हैं. आपको जो करना है, मैं उसे करने देने में खुश हूं, लेकिन अगर इससे टीम को नुकसान होता है तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा दबाव में रहती है. ज्यादातर खिलाड़ी इसके आदी हैं.’

ALSO READ: मेरी आँखों के आंसू रुक नहीं रहे था… टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद टूटा मिशेल मार्श का घमंड! अफगानिस्तान पर लगाए ये गंभीर आरोप