Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोहित ODI कप्तान, नितीश और बुमराह की होगी वापसी! इंग्लैंड के खिलाफ ODI SERIES के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित ODI कप्तान, नितीश और बुमराह की होगी वापसी! इंग्लैंड के खिलाफ ODI SERIES के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित ODI कप्तान, नितीश और बुमराह की होगी वापसी! इंग्लैंड के खिलाफ ODI SERIES के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

ODI SERIES: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेल रही भारतीय टीम को अंग्रेजों के साथ वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के खेमे में जोरों शोरों से लेकर के तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि तीन मातु की वनडे सीरीज के साथ ही भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगा। जिसके लिए सभी की नजरे भारतीय टीम के सिलेक्शन पर आकर के टिकट गई है। दरअसल वनडे सीरीज आगामी ODI SERIES 2027 को लेकर के काफी ज्यादा अहम मानी जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम सिलेक्शन का काम शुरू हो चुका है।

वनडे वर्ल्ड कप जीतना है रोहित का सपना

टेस्ट क्रिकेट और T20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा से वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय है। इतना ही नहीं रोहित कई बार सार्वजनिक तौर पर भी यह कह चुके हैं कि वह 2027 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं और इसको जीतने के बाद वह वनडे क्रिकेट करियर को भी अलविदा कर देंगे। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर जहां रोहित की कप्तानी में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया था तो वही उनकी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम को मजबूत जीत भी मिली थी। जिसके चलते माना जा रहा है कि एक बार फिर से रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश कुमार रेडी होंगे शामिल

2027 के वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए बीसीसीआई युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम का हिस्सा बन सकती है। दरअसल साउथ अफ्रीका में होने वाले अगले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजी विकल्पों का ध्यान बीसीसीआई काफी रख रही है। जिसके चलते वह नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दे सकती है । रिपोर्ट्स की माने तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में जितने ज्यादा ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे टीम उतनी ही लचीली और संतुलित होती हुई दिखाई देगी। जिसके चलते एक बार फिर टीम में और राउंड खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होने वाली है।

बुमराह की मौजूदगी से मजबूत होगी गेंदबाजी यूनिट

दरअसल भारतीय टीम को लेकर के एक खबर सामने आ रही है। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं बुमराह की मौजूदगी में जहां गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी तो वही यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर बुमराह भारत की जीत में भी बड़ी भूमिका निभाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा मोहम्मद शमी, संदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Read More : करूण नायर नहीं… इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी का खत्म टेस्ट करियर! अब दुबारा नहीं पहनेगा सफ़ेद जर्सी

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...