2027 के वनडे विश्वकप के लिए चर्चाएँ अभी जोरो पर है. टीम इंडिया इस विश्वकप के लिए तैयार शुरू हो चुकी है। साल 2023 के विश्वकप में भारत खिताब जीतने से एक कदम चूक गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर करते हुए भारत की धरती पर खिताब पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में साल 2011 में विश्वकप खिताब पर कब्जा जमाया था।
मगर लोगों के मन में ये सवाल अभी से उठने लगा है कि साल 2027 के विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा? क्योंकि रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट प्रारूप से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। वो केवल वनडे प्रारूप में ही खेल रहे हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद वो इस प्रारूप से भी संन्य़ास लेने का मन बना रहे हैं। अगर रोहित शर्मा ने इस सीरीज के बाद वनडे प्रारूप से भी संन्यास ले लिया तो ऐसे में टीम का नेतृत्व कौन करेगा ये सवाल मैनेजमेंट के भी सामने है।
BCCI इस खिलाड़ी को बनाएगी नया कप्तानः
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्तूबर-नवंबर के महीने में होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। अगर वो संन्यास का ऐलान करते हैं तो टीम मैनेजमेंट के सामने नए कप्तान को चुनने का बोझ होगा।
टीम मैनेजमेंट की मानें तो वो अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को साल 2027 में होने वाले विश्वकप के लिए टीम का कप्तान चुन सकते हैं। वो टीम के बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं और वो साल 2016 से टीम का हिस्सा बने हुए हैं। कई आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों में उन्होंने अकेले दम पर जीत दिलाने का किरदार निभाया है। इसके अलावा उन्हें कप्तानी का भी अनुभव है। घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में वो टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं जब भी टीम के लिए उन्हें कप्तानी का मौका दिया गया है तो उन्होंने अच्छा कर दिखाया है।
हार्दिक पांड्या टीम के लिए भी कर चुके हैं कप्तानीः
हार्दिक पांड्या कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मौकों पर कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए टी-20 के 16 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 10 मैचों में टीम को जीत मिली है तो वहीं 5 मैचों मैंचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर वनडे मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 3 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें 2 मुकाबलों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या के अलावा टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल के बारे में भी सोच सकता है जो इस समय टेस्ट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।