भारतीय टीम फिलहाल किसी भी सीरीज और टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। लेकिन टीम इंडिया को कुछ समय के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई लगातार योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे। लगभग 5 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद में दोनों खिलाड़ियों को जल्द ही भारत के घरेलू मैदान पर सीरीज खेलते हुए देखा जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ओपनिंग ऑर्डर
दरअसल भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो जाएगी यह सीरीज आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण और प्रैक्टिस मुकाबले के तौर पर देखी जा रही है। जिसमें टीम की ओपनिंग ऑर्डर की बात करें तो रोहित शर्मा ऋतुराज गायकवाड और देवदत्त के टीम में तीन सलामी बल्लेबाज होने की संभावना दिखाई दे रही है। हालांकि अगर रोहित खेलते हैं तो भारत ए टीम की कप्तानी भी करेंगे और ऋतुराज और का भारत ए के लिए अनाधिकार टेस्ट और वनडे सीरीज खेलना लगभग तय है।
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर
विराट कोहली के भारत ए टीम के खेलने की संभावना काफी ज्यादा है। उन्होंने आखिरी बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया ए ही खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट में ए टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
हालांकि रजत पाटीदार जो वनडे मैचों में खेल चुके हैं और रिंकू सिंह, ईशान किशन, आयुष बडोनी को भी टीम में मौका मिल सकता है। टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर कुणाल पांड्या हो सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी एशिया कप टीम का हिस्सा है।
भारत ए टीम में ये गेंदबाज
भारत एटीएम में अगर गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी भी भारत की 18 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेली थी। लेकिन छोटे प्रारूप में उनका खेलना तय नहीं है अंशुल कंबोज, खलील अहमद और तुषार देशपांडे टीम के आने तेज गेंदबाज हो सकते हैं। जबकि और साईं किशोर, युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शामिल हो सकते हैं। चहल 2023 के बाद से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेल है और वह 2024 T20 वर्ल्ड कप टीम के विजेता भी रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए बनाम वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ईशान किशन, रिंकू सिंह, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, आर साई किशोर, युजवेंद्र चहल