भारतीय टीम (Team India) को 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाली ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) फाइनल के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात देती है, तो भारतीय टीम (Team India) फाइनल खेलने से बस 1 कदम दूर होगी, ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी.
रोहित शर्मा के साथ अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इसके लिए बीसीसीआई पहले टेस्ट से कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. पहले टेस्ट से यशस्वी जायसवाल को आराम दिया जा सकता है, ऐसे में उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है.
अभिमन्यु ईश्वरन ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने पिछले 3 मैचों में 3 शतक जड़कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. इसी वजह से यशस्वी को आराम दिए जाने पर अभिमन्यु ईश्वरन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
नंबर 3-4-5 पर ये खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए बल्लेबाजी
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं, वहीं नंबर 4 पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके साथ नंबर 5 पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.
इसके अलावा टीम में केएल राहुल भी नजर आयेंगे, इसके अलावा बतौर आलराउंडर्स टीम में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम एक मजबूत गेंदबाजी क्रम के साथ उतर सकती है, टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाज मौजूद होंगे.
पहले टेस्ट के लिए कुछ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11
अभिमन्यु ईश्वरन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.