CSK: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, लेकिन इस दौरे से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमे भारत को 0-3 से शिकस्त झेलना पड़ा था. क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका था, जब भारतीय टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मैच गंवा दिया हो. भारत की हार में सबसे बड़ी भूमिका रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की रही थी.
अब खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रचिन रविंद्र को भारतीय परिस्थिति का अच्छी तरह से अभ्यास कराया था और बारीकियां सीखाई थी. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी खेल चुके हैं, उन्होंने फ्रेंचाइजी को जमकर फटकार लगाई है.
उथप्पा ने CSK को समझाया टीम से पहले आता है देश
रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की इस हार की एनालिसिस किया, इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की गलतियों पर बात की और बताया कि भारतीय टीम किस जगह ध्यान देकर ये मैच अपने नाम कर सकती थी. इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को फटकार लगाते हुए कहा कि
‘फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों के आगे देश को रखना चाहिए. खास तौर से विदेशी खिलाड़ियों के मामले में ज्यादा सतर्क रहना चाहिए, जब भारत के खिलाफ यहां कोई सीरीज खेलने के लिए आ रहा हो. सीएसके एकेडमी में की हुई हुई तैयारी की बदौलत उन्होंने 157 गेंद में 134 रन की शानदार पारी खेली थी.’
रॉबिन उथप्पा भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे हैं ऐसे में उन्होंने फ्रेंचाइजी की तारीफ़ करते हुए ये भी कहा कि सीएसके एक अच्छी फ्रेंचाइजी है, लेकिन बात जब देश की हो तो एक मर्यादा तय करना जरूरी है.
गौरतलब है कि रचिन रविंद्र ने बेंगलुरु में पहली पारी में 157 गेंद में 134 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने भारत के उपर एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी और फिर पहला मैच जीतकर टीम इंडिया पर लीड हासिल कर ली, जिसके सदमे से भारतीय टीम बाहर नही आ सकी और टीम इंडिया का मनोबल टूट गया. इससे पहले श्रीलंका से 2 मैच हारकर आ रही कीवी टीम का जोश हाई हो गया था.
रचिन रविंद्र का कैसा रहा था पुरे सीरीज में प्रदर्शन
रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जो बेंगलुरु में खेला गया था, इसमें जब भारतीय बल्लेबाज बेबस रहे थे, तो उस समय रचिन रविंद्र ने 134 रनों की पारी खेलकर भारत पर एक बड़ी लीड लेने में न्यूजीलैंड की मदद की थी, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 39 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.
वहीं पुणे की मुश्किल पिच पर भी इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाकर न्यूज़ीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया था, जिसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को इसका श्रेय दिया था और कहा था कि
“बेंगलुरु टेस्ट से पहले मै चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ अलग-अलग पिचों पर अलग-अलग गेंदबाजों के साथ अभ्यास किया था, जिसका फायदा मुझे इस सीरीज में मिला.”