ASIA CUP का बिगुल बजने में महज चंद दिनों का ही समय शेष रह गया है। 10 सितंबर के दिन भारतीय टीम ASIA CUP के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी तो वही इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि यूएई की तरफ से अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। तो वहीं भारतीय टीम ने ASIA CUP जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए 20 खिलाड़ियों से सजी टीम का चयन किया है। किन खिलाड़ियों को एशिया कप में मिला है मौका लिए डालते हैं एक नजर।
ASIA CUP में खेलेंगे भारत के यह खिलाड़ी
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप (ASIA CUP 2025 ) का पहला मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच में खेला जाएगा इसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले खेलकर करेगा। एशिया कप में बात अगर भारतीय टीम के कप्तान की करें तो बीसीसीआई ने एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के ऊपर अपना भरोसा जताया है। दरअसल सूर्या एक ऐसे खिलाड़ी है जो भारतीय टीम को एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में आसानी से जीत दिला सकते हैं। सूर्या का कप्तानी में काफी शानदार रिकार्ड मौजूद है।
एशिया कप में भारतीय टीम का उपकप्तान
एशिया कप (ASIA CUP 2025 ) जैसे बड़े टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने सूर्या को जहां कप्तान बनाया है तो वही शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है। दरअसल एशिया कप में लंबे समय के बाद गिल अपनी वापसी को दर्ज कराया है तो वही भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा के साथ तिलक वर्मा,रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, अर्शदीप ,जैसे खिलाड़ी एक बार फिर से खेलते हुए दिखाई देंगे।
स्टैंडबाएं में शामिल हुए यह खिलाड़ी
जहां एक तरफ बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है तो वही बोर्ड ने बैकअप के तौर पर भी 5 खिलाड़ियों को जगह दी है। यदि किसी कारण से कोई भी टीम का मुख्य खिलाड़ी बाहर होता है तो कप्तान और कोच इन स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से किसी भी खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उन खिलाड़ियों में यशस्वी जयसवाल से लेकर रियान परा, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, और धुरु जुरैल का नाम शामिल है।
Read More : ASIA CUP स्क्वाड में नहीं मिला मौका तो 33 साल का घातक बल्लेबाज ने संन्यास का किया ऐलान, फैंस को लगा बड़ा झटका