भारत में आज से घरेलू क्रिकेट दिलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। जहां इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है तो वही इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद यानी की 4 सितंबर से डॉ. (कैप्ट.) के. थिम्मप्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की भी शुरुआत हो रही है। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए असम क्रिकेटर संघ ने अपनी सीनियर पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें उन्होंने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है। असम क्रिकेट टीम ने टीम की कमान राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग को दी है।
रियान पराग बने इस टीम के कप्तान
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। तो वही रियान पर की कप्तानी में कई सारे उभरते हुए खिलाड़ियों को भी टीम का हिस्सा बनाया है। जिसमें दानिश दास से लेकर स्वरूपम स्वरूपम पुरकायस्थ, और सुभंकर रॉय से शुभंकर राय जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ अभिषेक ठाकुरी, अनुराग तालुकदार और अमलानज्योति दास युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
कोचिंग स्टाफ की भी की गई है घोषणा
असम क्रिकेट टीम ने कोच की स्टाफ की भी घोषित की है। जिसमें नोएल डेविड कोच मैनेजर होंगे तो वही फिजियो की जिम्मेदारी राजीव रंजनश्री को दी गई है। भेषम प्रताप सिंह ट्रेनर और राजेश शर्मा वीडियो विश्लेषक की भूमिका सौंपी गई है। बता दें कि रियान पराग दिलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन की तरफ से खेलेंगे इस टीम में उन्हें उप कप्तान बनाया गया है। हालांकि रियान पर आपके अलावा मोहम्मद शमी मुकेश कुमार जैसे कई स्टार खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है जिस पर सभी की नजरे होने वाली है।
असम क्रिकेट संघ की पूरी टीम
रियान पराग कप्तान, परवेज मुसरफ, ऋषव दास, दानिश दास, स्वरूपं पुरकायस्थ, सिबसंकर रॉय, सुभम मंडल, सुमित घाडीगांवकर, अनुराग तालुकदार, अभिषेक ठाकुरी , मुख्तार हुसैन,मृण्मय दत्ता, आकाश सेनगुप्ता, आयुष्मान मालाकार, दीपज्योति सैकिया, राहुल सिंह, रोहित सिंह, अविनव चौधरी, भार्गब प्रतिम लहकर, अम्लानज्योति दास