रियान पराग ने दस हजार रूपये में खरीदा था फैन? बीच मैदान में फैंस ने छुआ था पैर, अब आकाश चोपड़ा ने बताई सच्चाई
रियान पराग ने दस हजार रूपये में खरीदा था फैन? बीच मैदान में फैंस ने छुआ था पैर, अब आकाश चोपड़ा ने बताई सच्चाई

आईपीएल 2025 में गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक आसान जीत हासिल की।‌ इस मैच में जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हुई वो थी एक फैन का मैदान में आकर रियान पराग (Riyan Parag) के पैर पड़ना था। इस घटना के बाद, रियान पराग पर कई आरोप लग रहे हैं जिसमें उन्होंने उस फैन को पैसे दिए थे ऐसी बातें सामने आ रही है।

रियान पराग (Riyan Parag) ने फैन को दिए 10 हजार रुपए?

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, उस फैन को मैदान में आने के और रियान पराग (Riyan Parag) के पैर छुने के रियान पराग ने उस फैन को 10 हजार रुपए दिए थे। रियान पराग आसाम में रहने वाले हैं और उससे वो दिखाना चाहते थे कि आसाम में उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। रियान पराग ने क्या सच में इस फैन को 10 हजार रुपए दिए या नहीं उसकी सच्चाई वो फैन ही बता सकता है।

आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया

इस मामले पर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि,” मैंने यह आर्टिकल पढ़ा, लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है कि रियान पराग ने उस फैन को कब पैसे दिए। यह एक क्लीकबैत आर्टिकल है जो एक पूरी तरह से फेक है।”इस मामले पर आकाश चोपड़ा काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

क्या ये सच में जानबूझकर किया गया?

खबरों के मुताबिक, काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है कि, ये नकली फैन था जिसे रियान पराग (Riyan Parag) ने पैसे देकर ही खरीदा था और मैदान पर आने के लिए कहां था।

ALSO READ:CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे या नहीं, दिनेश कार्तिक ने कर दिया फाइनल, कोहली पर दिया बड़ा बयान