Ritika Sajdeh on Yuzvendra Chahal and Dhanshree Varma
"गोल्ड डिगर है धनाश्री.."रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने युजवेंद्र चहल की पत्नी के खिलाफ उठाया ये कदम, मची खलबली

Ritika sajdeh:क्रिकेट की दुनिया में जितना बवाल मैदान पर देखने को मिलता है, उतना ही सोशल मीडिया पर भी मचा हुआ है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने फैंस को चौंका दिया। भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika sajdeh) के एक छोटे से कदम ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया है। लेकिन आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया जिससे ये मुद्दा चर्चा में आ गया?

चहल और धनश्री के तलाक पर गरमा-गरम बहस

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक बीते कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों ने आधिकारिक रूप से इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट और फैंस की प्रतिक्रियाएं इस मामले को और ज्यादा हवा दे रही हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि चहल ने धोखा दिया, तो कुछ इसे धनश्री की गलती बता रहे हैं। इसी बीच धनश्री पर ‘गोल्ड डिगर’ होने के आरोप भी लगने लगे, खासकर तब जब खबरें आईं कि उन्होंने तलाक के बाद 4.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि बतौर एलिमनी (गुजारा भत्ता) ली है।

Ritika sajdeh का पोस्ट पर लाइक ने बढ़ाया विवाद

मामला तब और तूल पकड़ गया जब एक यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा ने धनश्री को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहा गया। वीडियो में कहा गया कि अगर धनश्री को तलाक के बाद मोटी रकम मिली है, तो उन्हें खुद को ‘सेल्फ-मेड वुमन’ कहने का हक नहीं है। इस वीडियो में धनश्री को तंज भरे लहजे में दिखाया गया, और उनके फैसलों पर सवाल उठाए गए।

Ritika Sajdeh Reaction
Ritika Sajdeh Reaction (Source Socail Media)

लेकिन असली बवाल तब मचा जब फैंस ने देखा कि इस वीडियो को रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika sajdeh) ने लाइक कर दिया। उनके इस छोटे से कदम ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। कुछ लोगों का मानना है कि यह चहल के प्रति समर्थन का संकेत था, जबकि कुछ इसे एक सामान्य गलती भी मान रहे हैं।

फैंस की प्रतिक्रिया और विवाद का असर

जैसे ही ये मामला सामने आया, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हंगामा मच गया। कई लोगों ने रितिका पर सवाल उठाए कि क्या यह लाइक जानबूझकर किया गया था या गलती से? कुछ फैंस ने कहा कि रितिका का यह कदम चहल के समर्थन में था, जबकि कुछ इसे एक बड़ी भूल मान रहे हैं।

अब तक इस पूरे मामले पर रितिका सजदेह (Ritika sajdeh) ने कोई सफाई नहीं दी है, लेकिन इस विवाद ने चहल और धनश्री के रिश्ते को लेकर चल रही बहस को और हवा दे दी है।

ALSO READ: ‘जल्दी से भाग जा यहां से’ विराट कोहली से मिलने मैदान पर घुसे फैन का खुलासा बताया क्या हुई पैर छूते समय किंग कोहली से बातचीत