रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस दौरान 15 सदस्यीय दल चैंपियंस ट्राफी के लिए चयनित किया गया है. इस ICC इवेंट के दौरान भारतीय कप्तान ने एक खिलाड़ी के लिए खूब पैरवी की है. उसे जबरन टीम में शामिल किया गया है. हालांकि जिस खिलाड़ी का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साथ दिया है उसके अगर हालिया प्रर्दशन की बात की जाए तो कुछ खास नहीं रहा है.
विगत 18 जनवरी को चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) और रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया था.
Rohit Sharma ने संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को किया शामिल
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) में से किसी एक को चुनने को लेकर चर्चा हुई. गंभीर की तो पसंद संजू सैमसन थे, लेकिन अजीत और रोहित की पसंद पंत थे. वो उन्हें किसी भी कीमत में टीम में देखना चाह रहे थे.
इस चर्चा के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई, लेकिन पंत को लेकर सबसे ज्यादा देर तक चर्चा हुई. हालांकि बीसीसीआई ने कोच गौतम गंभीर को अनदेखा करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात सुनी और ऋषभ पंत को मौका दिया गया.
वनडे में कुछ खास नही है ऋषभ पंत का प्रदर्शन
पंत का सफेद गेंद के साथ कोई खास प्रर्दशन नहीं रहा है. वो स्वाभाविक खेल की आड़ में कई बार गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल जाते हैं और आउट हो जाते हैं. पंत ने अभी तक 31 वनडे मैच खेले हैं.
इन मैचों के दौरान उनके बल्ले से 871 रन निकले हैं. इन मैचों में उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका औसत बेहद साधारण रहा.
वहीं संजू सैमसन की बात करें तो इस खिलाड़ी को लगातार मौके नही मिले हैं, संजू सैमसन ने वनडे में भारत के लिए 16 मैचों की 14 पारियों में 510 रन बनाए हैं, संजू सैमसन के नाम वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 3 अर्द्धशतक दर्ज हैं. आंकड़ो के आधार पर देखा जाए तो संजू सैमसन इस मामले में भी ऋषभ पंत से बेहतर हैं.