Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऋषभ पंत हुए चौथे और 5वें टेस्ट मैच से बाहर, जानिए कौन अब उनकी जगह करेगा दूसरी पारी में बल्लेबाजी

Rishabh Pant
ऋषभ पंत हुए चौथे और 5वें टेस्ट मैच से बाहर, जानिए कौन अब उनकी जगह करेगा दूसरी पारी में बल्लेबाजी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने से भारतीय टीम (Team India) की मुसीबत बढ़ गई है. ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहली पारी में ही बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट होना पड़ा. ऋषभ पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि वो मैदान पर ठीक से खड़े भी नही हो पा रहे थे. ऋषभ पंत को एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.

अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का स्कैन हुआ है और उनकी चोट पर अपडेट आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की चोट काफी गंभीर है और वो लंबे समय तक के लिए मैदान से बाहर रह सकते हैं. वहीं फैंस के मन में सवाल है कि अब कौन ऋषभ पंत की जगह बल्लेबाजी करने के लिए आएगा.

Rishabh Pant को क्या दोबारा मिलेगा बल्लेबाजी का मौका?

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले पारी में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहते थे. हालांकि वो चूक गए और गेंद सीधे आकर उनके पैर में लगी, जिसके वजह से ऋषभ पंत चोटिल हो गए और उन्हें एम्बुलेंस से बाहर ले जाया गया. ऋषभ पंत के स्कैन के बाद अब खबर आ रही है कि उनके पैर में सूजन है जो अंदरूनी चोट की वजह से है और उन्हें ठीक होने में समय लगेगा ऐसे में वो बल्लेबाजी के लिए नही उतर सकते हैं.

पहली पारी में ऋषभ पंत रिटायर्ड आउट हुए हैं और जब कोई भी बल्लेबाज रिटायर्ड आउट होता है,तो उसे दोबारा बल्लेबाजी का मौका नही मिलता है. ऐसे में ऋषभ पंत अब पहली पारी में बल्लेबाजी नही कर सकते हैं. भारतीय टीम सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ ही अब आगे खेलते हुए दिखेगी.

Rishabh Pant की जगह दूसरा कोई नही कर सकता बल्लेबाजी

आईसीसी के नियम के अनुसार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जगह कोई दूसरा बल्लेबाज बल्लेबाजी नही कर सकता है. ऋषभ पंत की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी फील्डिंग या विकेटकीपिंग जरुर कर सकता है, लेकिन उसे बल्लेबाजी का मौका नही मिलेगा. आईसीसी नियमों के मुताबिक कन्कशन सब्स्टीट्यू उस समय किसी टीम को दिया जाता है, जब उस टीम के खिलाड़ी के सिर पर गेंद लगी हो और उसे धुधलापन नजर आ रहा हो या सही से दिखाई नही दे रहा हो.

ऋषभ पंत के केस में ऐसा नही है, गेंद उनके पैर पर लगी है और इसी वजह से उनकी जगह किसी दूसरे बल्लेबाज को मौका नही मिलेगा, ऐसे में शुभमन गिल को अब आगे के मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ ही बल्लेबाजी करनी होगी. वहीं ध्रुव जुरेल अब भारत के लिए दोनों पारियों में लॉर्ड्स की तरह विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे.

ALSO READ: ‘दोबारा नहीं लौटे तो… ऋषभ पंत की चोट पर उनके साथी खिलाड़ी साई सुदर्शन ने दिया बड़ा अपडेट, कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...