भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे बल्लेबाज है जो टीम में जगह बनाए के लिए संघर्ष कर रहे है. वही कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया में मुख्य खिलाड़ी बन चुके है जिनको टीम के लिए हर स्क्वाड में सेलेक्ट किया जाता है. रोहित-विराट जैसे कुछ खिलाड़ी का टीम में चयन हो जाता है. अब उसी लाइन में आ चुके है ऋषभ पंत. पंत भारतीय टीम का टी20, वनडे और टेस्ट का हिस्सा रहते है. वह गेंदबाजो के लिए काफी खूंखार साबित होते है. ऋषभ पंत ने ऐसे ही एक मैच में अविश्वसनीय पारी खेली. जिसे देखकर सब दंग रह गए.
ऋषभ पंत ने टीम की बचायी थी लाज, ठोका था 252 रन
ऋषभ पंत ने 2017 में अंतराष्ट्रीय मैच में एंट्री मारी. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक कई रिकॉर्ड बना चुके है. विकेटकीपिंग में भी कई मुकाम हासिल कर लिए. उन्होंने डेब्यू के पहले 2016 में ही दिल्ली के लिए एक ऐसी पारी खेलकर टीम का लाज बचाया था. टीम इंडिया में डेब्यू से पहले उन्होंने रणजी 2016-17 के सीजन में एक मुकाबले में दिल्ली और झारखंड के बीच मैच खेला जा रहा था.
उस मुकाबले में झारखंड ने पहली पारी में ही 493 रन ठोक कर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था.इसके जवाब में दिल्ली की पहली पारी 334 रन पर सिमट गई थी. दिल्ली के तरफ से ऋषभ पंत ने 117 रन बनाया था. इस पारी के बावजूद दिल्ली को फॉलो ऑन से नहीं बचा पाया. दूसरी पारी को जल्दी समेटने के इरादे से झारखंड ने भी दिल्ली को दूसरी बार बैटिंग का न्योता दिया.
पंत ने फिर बल्ले से मचाया हाहाकार ठोका था शतक पे शतक
दिल्ली की टीम दुबारा बल्लेबाजी करने उतरी. और अच्छा शुरुआत मिला. उन्मुक्त चंद और ध्रुव शोरे के बीच 109 रन की बेहतरीन साझेदारी थी. ध्रुव शोरे का विकेट गिर चुका था तब ऋषभ पंत ने एंट्री मारी. और टीम के लिए एक बार फिर दिवार बनकर कहदे हुए और जमकर बल्ले से रन बरसाए.
पंत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग की और महज 67 गेंद में 135 रन ठोक डाले. यह शतक ठोक कर पंत ने रणजी में रिकॉर्ड बना डाला. रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने 13 छक्का और 8 चौके लागए इस पारी में. दोनों पारी मिलाकर उन्होंने 252 रन की पारी खेली और 21 छक्के ठोके.