Team India Test

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 19 सितंबर 2024 से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने अभियान की दोबारा शुरुआत करने वाली है. भारतीय टीम (Team India) अभी 43 दिनों के आराम पर थी. बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए कल रात 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में एक खिलाड़ी की वापसी हुई है, जो लगभग 634 दिन बाद मैदान पर उतरेगा.

634 दिन बाद मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 2022 में रोड एक्सीडेंट हो गया था. उसके बाद ऋषभ पंत टीम इंडिया से दूर थे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से भारतीय टीम में वापसी की है. हालांकि अभी तक वो भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं. ऋषभ पंत ने टेस्ट में अंतिम बार 22 से 25 दिसंबर 2022 तक बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

ऋषभ पंत को अब 2 सालों बाद टीम इंडिया में मौका मिला है और ये खिलाड़ी हर हाल में इस मौके को भुनाना चाहेगा. ऋषभ पंत को 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, तो उनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा भारतीय टीम का एक और खिलाड़ी है, जो काफी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट की जर्सी में नजर आने वाला है और वो खिलाड़ी है विराट कोहली (Virat Kohli).  विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना था, लेकिन उन्होंने परिवारिक कारणों का हवाला देकर आराम लिया था और तब से अब मैदान पर वापसी करने वाले हैं.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 58 मैचों की 94 पारियों में 48.17 के शानदार औसत और लगभग 83 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 4191 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं.

वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 मैचों की 56 पारियों में 43.67 के शानदार औसत और 73.63 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 2271 रन बनाए हैं. इस फ़ॉर्मेट में भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 नॉट आउट का है.

ALSO READ: IND VS BAN: ध्रुव जुरैल विकेटकीपर, अभिषेक-ऋतुराज को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल