क्रिकेट के मैदान में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी से उंगलियों पर नचाने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर के चर्चा में रहते हैं। पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Varma) से शादी से तलाक तक युजवेंद्र चहल जमकर सुर्खियां बटोरी।
अब हाल ही में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम आरजे महवश के साथ भी जोड़ा गया खबरें तो यह भी आए की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने युजवेंद्र चहल और महवश पर बड़ा बयान दिया हैं। दरअसल इस बल्लेबाज ने युजवेंद्र चहल और महवश की सगाई पर एक बड़ा बयान दिया है।
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद Yuzvendra Chahal ने की सगाई
दरअसल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेने के बाद आरजे महवश के साथ सगाई कर ली है। यह हम नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त का कहना है दोनों को हाल ही में लंदन की सड़कों पर एक दूसरे के साथ घूमते हुए भी देखा गया। जिस पर फैंस ने अपनी अपनी राय भी रखी है। जहां कुछ लोगों को यह लग रहा है कि उनके बीच कुछ खिचड़ी पक रही है तो वही भारतीय खिलाड़ी के दोस्त पंत ने उनको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
चुपके चुपके कर ली दोनों ने सगाई
दरअसल हाल ही में स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर गए थे। जहां अर्चना पूरन सिंह ने अपना एक ब्लॉग शूट किया जो इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और गौतम गंभीर वाले एपिसोड के दौरान पर्दे के पीछे के कुछ मोमेंट्स की एक विशेष झलक भी देखने को मिली है। यहां अर्चना क्रिकेटरों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करती हैं।
पंत ने भी अर्चना बातचीत करती हुई दिखाई देती है। अर्चना ने चहल से पूछा कि क्या अब आपकी सगाई हो चुकी है। जिस पर ऋषभ ने जवाब देते हुए कहा “इसकी तो हो चुकी है पहले ही” हालांकि यह साफ हो गया है कि ऋषभ पंत ने युजवेंद्र चहल की पिछली सगाई का जिक्र किया था, लेकिन स्पिनर ने पंत की बात का जवाब देते हुए कहा कि वह सगाई अब खत्म हो गई है। बता दें कि पंत और धनश्री का तलाक हो चुका है।
Yuzvendra Chahal और आरजे महवश की डेटिंग की खबरें
दरअसल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियां भी बटोर रहे हैं उनके रिश्ते की चर्चा पिछले साल शुरू हुई थी महवश को कई आईपीएल मैचों के दौरान भी चहल के साथ देखा गया है। तब भी वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे और इस बीच युजवेंद्र और धनश्री वर्मा ने 20 मार्च 2025 को तलाक ले लिया था।