Rishabh Pant Post match DC IPL 2024

Rishabh Pant, DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने की टीम ने अपने होम ग्रांउड पर लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला खेला। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) को 19 रन से हरा दिया। यह दिल्ली की इस सीजन सातवीं जीत रही।

अब दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरों पर निर्भर है। अगर दूसरी टीमों के नतीजे दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में नहीं आए तो टीम का सफर इस सीजन में समाप्त हो चुका है। हालांकि लखनऊ सुपर जायंटस पर मिली जीत से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहद खुश नजर आए।

Rishabh Pant ने प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर कही ये बात

मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बात करते हुए कहा कि

“निश्चित रूप से पूरन हमें कठिन समय दे रहा था। हमारी कुछ रणनीति थी। कुल मिलाकर काफी अच्छा था, हम अच्छी गेंदें फेंकते रहे, मैं कहूंगा कि सीज़न की शुरुआत बहुत उम्मीदों के साथ हुई थी। कुछ चोटें आखिरी गेम के बाद भी हम अभी भी प्रतिस्पर्धा में हैं।”

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नेआगे कहा कि

“अगर मुझे आखिरी गेम में खेलने का मौका मिलता, तो हमारे पास क्वालीफाई करने का बेहतर मौका होता। व्यक्तिगत रूप से, वापस आना शानदार था। पूरे भारत से समर्थन देखकर खुशी हुई। डेढ़ साल के बाद काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। मैं हर समय मैदान पर रहना चाहता हूं। कोई भी कार्यवाही चूकना नहीं चाहता।”

अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर ली खबर

मैच में लखनऊ सुपर जायंटस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। विस्फोटक ओपनर फ्रेजर पहले ही ओवर में दूसरी गेंद पर अरशद खान का शिकार बने।

इसके बाद अभिषेक पोरेल और शे होप ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी। शे होप 38 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने।

इसके बाद पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वें 58 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

अंत में स्टब्स ने 25 गेदों पर 57 रन की धुआंधार पारी खेली। उनका साथ अक्षर पटेल ने 14 रन की पारी खेलकर निभाया। इसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए।

लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी।

ALSO READ: “हमारी टीम पुरे आईपीएल में कभी भी…” दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़के केएल राहुल