आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत भारतीय टीम (Team India) 20 फरवरी को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ करने वाली है. टीम इंडिया इस समय दुबई में पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय टीम (Team India) हर हाल में इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम करना चाहती है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गये हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) की मुसीबत बढ़ गई है और इस खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मुसीबत बढ़ सकती है.
ऋषभ पंत के घुटने में लगी चोट
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के साथ दुबई पहुंच चुके हैं और इस दौरान रविवार को उन्होंने टीम इंडिया के साथ आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहे थे, इस दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लग गई और उन्हें दर्द से तड़पते हुए देखा गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत नेट के बिलकुल ही बगल में खड़े थे और नेट में हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस दौरान एक तेज शॉट खेला, जो सीधे ऋषभ पंत के बाएं घुटने में जा लगी और ऋषभ पंत को काफी देर तक दर्द में देखा गया. ऋषभ पंत को जब हार्दिक की ये शॉट लगी तो वो तुरंत मैदान पर लेट गये, जिसके बाद मेडिकल सपोर्ट टीम आई और ऋषभ पंत के घुटने पर आइस पैड लगाया गया.
Rishabh Pant is hit! Receiving attention around his left knee. A concerned Hardik Pandya rushed to his teammate as it was his shot which hit Pant on the knee. pic.twitter.com/2GZhjB3mO2
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 16, 2025
आइस पैड लगाने के कुछ समय बाद ऋषभ पंत अपने पैरो पर खड़े हो गये, लेकीन उन्हें लंगड़ा कर चलते हुए देखा गया. ऋषभ पंत की ये चोट गंभीर हो सकती है, क्योंकि अभी कुछ समय पहले ही ऋषभ पंत का भयानक सड़क हादसा हुआ था और उनके पैरो में काफी गंभीर चोट आई थी. हालांकि चोट लगने के बाद वो एक बार फिर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए तैयार दिख रहे थे.
Knee heavily strapped but Rishabh Pant is getting ready to bat. All smiles like always pic.twitter.com/7ZLrmzT7V4
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 16, 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.