Posted inक्रिकेट, न्यूज

बड़ी खबर: पहले ही दिन भारत को लगा बड़ा झटका, क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए ऋषभ पंत, एम्बुलेंस से गए बाहर

Rishabh Pant Injury IND vs ENG 4th Test
बड़ी खबर: पहले ही दिन भारत को लगा बड़ा झटका, क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए ऋषभ पंत, एम्बुलेंस से गए बाहर

Rishabh Pant: भारतीय टीम (Team India) शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है, इस दौरे पर 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) चौथे टेस्ट मैच में जो कि मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, 3 बदलाव के साथ उतरी है. भारतीय टीम लगातार चोट से जूझ रही है. चौथे टेस्ट मैच से नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और आकाश दीप (Akash Deep) चोट की वजह से बाहर हैं, वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी चोटिल हैं.

भारतीय टीम को अभी इस दौरे पर इस मैच को लेकर 2 मैच खेलने हैं और आधी से ज्यादा टीम चोटिल हो गई है. अब भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर भी एक बुरी खबर सामने आई है.

Rishabh Pant का कटा पैर, एम्बुलेंस से गए बाहर

अब भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर भी बुरी खबर सामने आई है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उंगली की चोट की वजह से विकेटकीपिंग न करने वाले ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच की पहली ही पारी में चोटिल हो गए हैं, ऋषभ पंत, क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के छक्के में चोटिल हो गए हैं.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पैर कट गया है, जिसके बाद वो मैदान में लेट गए तुरंत फिजियो और टीम मेंबर मैदान में आए और उनका ईलाज किया, लेकिन कोई फायदा नही हुआ, ऋषभ पंत ठीक से खड़े नही हो पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से बाहर ले जाया गया. अब साई सुदर्शन के साथ रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पहले दिन 3 विकेट गंवा चूका है भारत

भारतीय टीम पहले ही दिन 3 विकेट गंवा चुकी है, वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चोटिल होना भारत के लिए एक बुरी खबर बनकर सामने आई है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की.

भारत ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की, इस दौरान केएल राहुल 46 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद साई सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 26 रनों की साझेदारी ही की थी, कि यशस्वी 58 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे.

वहीं कप्तान शुभमन गिल भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद ऋषभ पंत और साई सुदर्शन के बीच अच्छी साझेदारी हुई, दोनों ही खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई. इसी दौरान ऋषभ पंत, क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में खुद को चोटिल कर बैठे और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

साई का साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा मैदान में आए, लेकिन अभी जडेजा अपना खाता भी नही खोल सके थे कि साई सुदर्शन 61 के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन पहुंच गए. अब शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा मैदान पर हैं. खबर लिखे जाने तक रविंद्र जडेजा 11 रन बना चुके थे, जबकि शार्दुल ठाकुर अभी तक अपना खाता नही खोल सके हैं.

ALSO READ: चौथे टेस्ट मैच के बीच काव्या मारन को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ने छोड़ा टीम का साथ, नीलामी में उतरने का किया फैसला

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...