Rishabh Pant: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए और पहले बल्लेबाजी करने उतरे. भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है यह मैच बेहद अहम है कप्तान गिल के लिए इस सीरीज को बचानी है इसलिए जीत बेहद जरुरी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रहा. और दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो गए. वही उसके बाद कप्तान शुभमन गिल आउट हो चुके हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच मैच में सबसे बड़ा झटका लगा है.
Rishabh Pant को लेने बीच मैदान में पहुंचा एम्बुलेंस
टीम इंडिया की पारी संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बीच मैच में बुरी तरह से घायल हो गए. वह अपने पैर पर कहदे तक नहीं सकते थे. दरअसल, भारत की पहली पारी के 67.4वें ओवर में घटी। क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और गेंद सीधे उनके पैर पर लगी. Rishabh Pant फील्ड पर ही दर्द से कराहते हुए गिर गए.
इधर इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और रिव्यू लेने का फैसला किया. रीप्ले में दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था. वह LBW आउट होने से तो बच गए लेकिन, उन्हें पैर में गंभीर चोट आ गई. उनके (Rishabh Pant) मैदान से बाहर करने के लिए एम्बुलेंस लेकर पहुंचा. जिसके बाद वह बाहर हुए. चोट दिखने पर साफ़ खून भी दिख रहा था. ऐसे में उनकी जगह रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आये.
यहां देखें वीडियो
COMEBACK STRONG, SPIDEY. 👊
– Rishabh Pant is a warrior, he will comeback strong..!!!! pic.twitter.com/76W61odlT8
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 23, 2025
चोट हुई गंभीर पूरे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट देखते हुए भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत के बाद साईं सुदर्शन आउट हुए ज्सिके बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर है वही दूसरी छोर पर जडेजा दोनों ही ऑलराउंडर है. पंत की इंजरी देखते हुए वह पूरे सीरीज से बाहर हो सकते है. ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम ध्रुव जुरेल जो एक फौजी के बेटे है उनको मिल सकता है. ध्रुव जुरेल को जब भी मौका मिला है बेहतरीन ही प्रदर्शन किये है ऐसे में अब वह टीम में विकेटकीपर बन सकते है.