Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला टेस्ट मैच मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, तो वहीं दूसरे दिन भी बारिश बीच-बीच में होती रही. वहीं पहले दिन टॉस भी नही हो सका था, लेकिन दूसरे दिन जब टॉस हुआ तो भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) सिर्फ 46 रनों पर आलआउट हो गई.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) पहले पारी में जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले ही दिन से न्यूजीलैंड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा. न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर दूसरे दिन 180 रन बना लिए हैं और भारत पर 134 रनों की बढ़त हासिल कर चूका है, वहीं भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गये हैं.
Rishabh Pant के दाएं पैर में आई है चोट
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh Pant) पंत जब विकेटकीपिंग कर रहे थे, तो इसी दौरान देखा गया कि अचानक से वो मैदान पर लेट गये और दर्द से पैर पकड़ लिया, जिसके बाद मैच को रोक दिया गया और फिजियो तुरंत मैदान पर आए, उन्होंने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उससे कोई सुधार नही दिखा, जिसके बाद ऋषभ पंत को फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा.
ऋषभ पंत की चोट काफी गंभीर हो सकती है, क्योंकि जब वो मैदान से बाहर जा रहे थे, तो देखा गया कि उनके दाएं पैर में परेशानी हो रही है. ये वही पैर है,जिसमे कार एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ पंत को चोट आई थी और उन्हें डेढ़ साल तक मैदान से दूर रहना पड़ा था.
Rishabh Pant को कैसे लगी थी ये चोट?
भारतीय टीम जब पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों पर ढेर हो गई, तो न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. इसी पारी के 37वें ओवर में जब रविंद्र जडेजा भारत के लिए गेंदबाजी कर रहे थे, तो विकेट के पीछे ऋषभ पंत थे. वहीं एक गेंद पर बल्लेबाज चकमा खा गया और गेंद सीधे ऋषभ पंत के दाएं पैर में लगी और वो मैदान पर तुरंत गिर गये.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मैदान पर गिरते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी दौड़ के उनके पास पहुंचे और मैदान के बाहर से भी फिजियो के साथ आकाश दीप और अक्षर पटेल मैदान में आए और ऋषभ पंत को अपने साथ लेकर मैदान से बाहर गये. ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी तक कोई अपडेट नही आया है.
ऋषभ पंत हुए बाहर तो ईशान किशन को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट पर अभी तक कोई अपडेट नही आया है, लेकिन अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई और वो बाहर हुए तो उनकी जगह बीसीसीआई को रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा. ऐसे में भारत के पास ईशान किशन के रूप में ऑप्शन मौजूद है, जिसने अभी हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.