चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने अपने सभी लीग मैच में जीत हासिल की. पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर दूसरे मैच पाकिस्तान और फिर आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रौंद कर पॉइंट टेबल में टॉप बना हुआ है. और नियम के हिसाब से अब भारतीय टीम ग्रुप बी के दूसरे नंबर की टीम यानी ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी. पहला मैच सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जायेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च को एक दूसरे से भिड़ेंगे. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में 2 विकेटकीपर चुने गए केएल राहुल और ऋषभ पंत. लेकिन ऋषभ पंत को पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में केवल बेंच गर्म करते नजर आये. उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला .
चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार बेंच गर्म रहे सेमीफाइनल से पहले अचानक मिली बड़ी खुशखबरी
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को सेमीफाइनल से पहले खुशखबरी मिली. पंत को भले ही खेलना का मौका नहीं मिला लेकिन इसी बीच उनका नाम प्रतिष्ठित लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार 2025 के ‘कमबैक ऑफ द ईयर (वापसी करने वाले साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) श्रेणी में नामांकित किया गया है. इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेटेड होने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेट के इतिहास में वह दूसरे खिलाड़ी है. पंत का नाम आते ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. हालाँकि अभी पुरस्कार समारोह 21 अप्रैल को मैड्रिड में होगा.
इस वजह से नॉमिनेटेड हुए ऋषभ पंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल के पहले पंत को भले ही प्लेइंग xi में हिस्सा ना ही लेकिन एक बार उनकी संघर्ष की कहानी सामने आ चुकी है. पंत को 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जाते समय भयानक कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. जिसमे उनको एक अजनबी ने कार से निकाला था. उसके बाद उन्होंने मौत का मात देकर एक साल बाद टीम में वापसी किये. दाएं घुटने के तीनों लिगामेंट की सर्जरी के बाद पंत ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया. पंत चोट से उबरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में पिछले साल खेलने भी उतरे उन्होंने टी20 विश्वकप में हिस्सा लिए और भारत चैंपियंन भी बना इसलिए उन्हें कमबैक ऑफ द ईयर में चुना गया है.