भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर चुकी है, जिसके कारण ही ऋषभ पंत सहित कई बड़े खिलाड़ी अब दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2025) में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें सरफराज खान, शुभमन गिल (Shubman Gill), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम नजर आ रहा है।
इन खिलाड़ियों में से कुछ का बल्ला अहम सीरीज से पहले नहीं चला, जिसके कारण अब बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) सीरीज से पहले कुछ नामों का पत्ता कट सकता है।
ऋषभ पंत और सरफराज खान (Rishabh Pant and Sarfaraz Khan) हुए फेल
दिलीप ट्रॉफी में बड़े नामों को इसलिए मौका दिया गया, जिससे वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले अपनी तैयारी कर सकें, जिसके कारण ही दिलीप ट्रॉफी की चारों टीम में कई बड़े नाम नजर आ रहे हैं। इंडिया बी (INDIA B) में खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सिर्फ 7 रनों पर ही पवेलियन लौट गए।
वहीं उन्हीं के नाम में खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी मात्र 9 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी इसी टीम का हिस्सा हैं, जो सिर्फ 30 रन ही जोड़ सके। वहीं इंडिया ए (India A) टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गेंद के साथ इंडिया ए के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी अपना जादू नहीं दिखा सके।
ऋतुराज गायकवाड़ का भी नहीं चला बल्ला
इंडिया सी (India C) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सिर्फ 5 रनों पर पवेलियन लौट गए। वहीं रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी सिर्फ 13 रन ही जोड़कर पवेलियन की ओर चल पड़े। वहीं इंडिया डी (India D) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी पहली पारी में 9 रनों पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन बना डाले। अब जल्द ही बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना है।
जहाँ पर इस प्रदर्शन का असर देखने को मिल सकता है। नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब टीम में कुछ नए चेहरों पर दांव खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत सहित इन 5 से 6 बड़े खिलाड़ियों के पास दूसरी पारी में रन बनाकर वापसी करने का एक जोरदार मौका अभी भी है।