Rishabh Pant Virat kohli and rohit sharma

Rishabh Pant: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेल रही है, अब तक 4 मैचों के बाद इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) 2-1 से आगे है. भारतीय टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी में इस सीरीज में अब तक बेहद खराब रहा है. खासकर ऋषभ पंत ने इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज बेहद निराश किया है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बतौर बल्लेबाज इस सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया है, जिस समय टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वो अपना विकेट गंवाकर चलते बनते हैं, ऋषभ पंत हर मैच में बेहद खराब शॉट लगाकर पवेलियन लौटे हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें अगले मैच से बाहर किया जा सकता है.

Rishabh Pant की जगह इस खिलाड़ी को मौका देने की उठी मांग

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सबसे ज्यादा जरूरत थी, लेकिन वो दोनों पारियों में खराब शॉट खेलकर आउट हुए. ऋषभ पंत दूसरे पारी में ट्रेविस हेड की खराब गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे, इस वजह से ऋषभ पंत की काफी आलोचना हुई. अब उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका देने की मांग तेज हो गई है. ध्रुव जुरेल को पहले टेस्ट मैच में मौका मिला था, इस दौरान उन्होंने पर्थ के पहले मैच की पहली पारी में 11 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 1 रन बनाया था.

5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होने की सम्भावना है. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा खुद को 5वें टेस्ट मैच से बाहर कर सकते हैं. ऋषभ पंत का भी बाहर होना लगभग तय है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगर बाहर होते हैं, तो उनकी जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है, तो रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. वहीं टीम की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के हाथ में देखने को मिल सकती है.

ALSO READ:IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने लिया कप्तान बदलने का फैसला, शुभमन गिल की जगह ये खिलाड़ी होगा फ्रेंचाइजी का नया कप्तान, ट्वीट कर दी जानकारी!